Sunday 29 December 2013

My Wife and Me. - Happy Life.

Wife: I love you baby..
Me: ( softly ) :  I love you too..
Wife : Upset kyun lag rahe ho....??
Me : Bas thoda mood off tha..
Wife: Doston ke saath to bade khush rehte ho, aur mere saath hi drame..
Me: ( pyar se ) : Aisa kuch nahi jaanu,  tabiyat thodi theek nahi hai..
Wife: Haan abhi dost phone karega to 2 sec mein tabiyat theek ho jayegi..
Me: Dost kahan se aa gaye, mera mood thoda upset hai bas..
Wife: Mere saath hi ye sab hota hai,  friends ke saath enjoy karte ho,  badi has has ke pictures click karwate ho.Ya koi aur ladki pasand aa gayi..??
Me:  ( aur jyada pyar se ) : arrey, kahan se kahan baat le jaa rahi ho..?
Wife: Aaj sab clear hoga !!
Me: Kya clear karna hai jaanu, aisa kya ho gaya..??
Wife  ( khud confused ) : Jab tum khud clear nahi,  tumhe kuch pata nahi to main kya bolun..!!!
Me:  ( trying to act smart ) : Tumhe hua kya hai ??  kis baat pe upset ho ?? Batao.....!!!
Wife: Tumhari sangat hi kharab hai
Me: Mere saath to tum ho........!!!
Wife:  Ab bohot ho gaya, ab aur nahi ..........!!!
Me: ( fully crashed ) :  Hua kya hai ? ye to bata do..
Wife: Hum ab saath nahi reh sakte ?
Me:  Ye baat kahan se aayi ?
Wife:  I want Divorce..
Me: Hmmmm Okay........ !!!
Wife  ( gone crazy ) : Haan, yehi chahte ho tum to, fir tum jo marzi kar sako..
Me: Arrey tumne khudne bola abhi,... maine kya galat kaha..??
Wife:  Itni problem thi to bola kyun nahi, main khud bina bole chali jaati tumhari life se..
Me: ( apne baal pakad kar ) : Mujhe meri galti to bata do..
Wife: Waqt aane pe pata chalegi tumhe apne aap, jab main chali jaungi..
Me: Achchaa,  to main wait karta hoon sahi waqt ka..
Wife: Tum serious kab ho-oge..??
Me:: Ab kya hospital mein admit ho jaun,  serious hone ke liye ?
Wife: Go to hell......!!!
Me:: Don't call me again ................!!!
 AFTER 3 HOURS..
Wife: Tumhe pata hai na, main tumhare bina nahi reh sakti jaanu,... Sorry !!!.... I love you my baby..
Me: ( Sab bhool kar ) : Achchaa,.... I love you tooo.........!!!
Wife: Upset kyun lag rahe ho ?............... !!!!

God Help Me Please.............................

Saturday 31 August 2013

सीधी साफ़ व मोटी मोटी बात

में कोई पिज़्ज़ा पास्ता खाने वाला अंग्रेजी में चपर चपर करने वाला बुद्धिजीवी तो हूँ नहीं । मोटी रोटी खाने वाला मोटी बुद्धि का इंसान हूँ । सीधी साफ़ व मोटी मोटी बात समझ आती है और वैसी ही बात करता हूँ । 


कांग्रेस व सोनिया / मनमोहन सरकार ने पिछले दस सालो में इस देश को बड़ी बेरहमी से भ्रष्टाचार / महाघोटालो के जरिये लूट कर खोखला कर दिया है । साथ ही इन्होने दुधारी विनाशकारी योजनाओं को, जहर की मीठी गोली की तरह पेश करके बर्बादी का पूरा इंतजाम कर दिया है । MNREGA ऐसी योजना है जो देश की मेहनतकश जनता को शारीरिक, मानसिक, व नैतिक तौर पर निकम्मा, निठल्ला, पंगु, आत्मसम्मान रहित, व सिर्फ वोट देने वाला गुलाम बनाती है | MNREGA ऐसी योजना है जो देश की सबसे बड़ी ताकत मानव संसाधन का विनाश कर रही है और नतीजे खेती, उद्योग, निर्यात, व अर्थव्यवस्था पर दिख रहे हैं । खाद्ध सुरक्षा योजना और कुछ नहीं MNREGA से भी ज्यादा घातक जहर की गोली है जो कि है बड़ी मीठी । 


ये दोनों दुधारी विनाशकारी योजनाए किसी साजिश का हिस्सा लगती हैं । मानव संसाधन के साथ देश की अर्थ व्यवस्था को भी बर्बाद करने वाली हैं | यह बात अब सर्वविदित है कि MNREGA भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा अड्डा है और यही हाल खाद्द सुरक्षा योजना का भी होना सुनिश्चित है । 


मानव संसाधन, खेती, उद्योग. व अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देने वाले उपायों के साथ खुदरा बाज़ार विदेशी व्यापारियों के लिए खोल दिया गया है। विदेशी खुदरा व्यापारियों के लिए ये अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गयी है कि उन्हें अपनी खरीद का 30% माल भारत के उद्योगों से खरीदना पड़ेगा । विदेशी खुदरा व्यापारियों को दस लाख से कम आबादी वाले शहरो में भी दूकान खोलने की इजाज़त दे दी गयी है । 


पंगु लाचार मानव संसाधन, देश की बर्बाद होतो खेती, मृतप्राय उद्योग, निरंकुश विदेशी खुदरा व्यापारी,,,, क्या आपको कहीं इन सबमे कुछ समझ आरहा है ? 


ब्रिटिश इंडिया कंपनी भी व्यापार करने ही आई थी । अब इन विदेशी खुदरा व्यापारियों के लिए जमीन तैयार की जारही है । कितना समय लगेगा कहा नहीं जा सकता , लेकिन कदम गुलामी की तरफ निश्चित तौर पर बढ़ रहे हैं| हो सकता है आपका मत अलग हो । 


में रहू या न रहूँ, ...... इतिहास में वर्ष 1612 के मुग़ल सम्राट नुरुद्दीन सलीम जहांगीर की ही तरह वर्ष 2012/13 के मनमोहन सिंह को याद किया जाएगा | वर्ष 1612 में मुग़ल सम्राट नुरुद्दीन सलीम जहांगीर द्वारा की गयी भूल का निराकरण 335 साल भुगतने के बाद वर्ष 1947 में हुआ था । 


वर्ष 2004-2013 की सोनिया / मनमोहन सिंह द्वारा की गयी महाभूलो के क्या नतीजे होंगे और निराकरण कब होगा, शायद स्वयं भगवान भी ना बता सके ।

Sunday 11 August 2013

^^^^ पत्नी ^^^ :

^^^^  पत्नी ^^^  :


पत्नी नामक प्राणी भारत सहित पुरे विश्व में बहुतायत में पाए जाती है.।  प्राचीन समय में यह भोजन शाला में पायी जाती थी,।  लेकिन वर्तमान में यह शौपिंग मोल्स, थियेटर, व् रेस्तौरेंट्स के नजदीक विचरती हुई अधिक पायी जाती है.।  पहले इस प्रजाति में लम्बे बाल, सुन्दर आकृति व् पुरे वस्त्र प्रायः पाये जाते थे, ।  लेकिन अब छोटे बाल, अतयन्त छोटे वस्त्र, कत्रिम श्वेत मुख,, रक्त के सामान होठ सामान्य रूप से देखे जा सकते है ।  इनका मुख्य आहार "पति" नामक मूक प्राणी होता है.। भारत में इन्हें  धर्मपत्नी, भाग्यवती, लक्ष्मी नामो से भी जाना जाता है.।  अधिक बोलना, अकारण झगड़ना, अति व्यय करना, इस प्रजाति के मुख्य लक्षणों में से है ।  हलाकि इस प्रजाति पर सम्पूर्ण अध्यन करना संभव नहीं है, किन्तु सामान्यतः  इनके निम्न प्रकार होते है :--

१.  सुशील पत्नी --  यह प्रजाति अब विलुप्त हो चुकी है.।  इस प्रजाति की प्राणी सुशील व सहनशील होती थी और घरो में ज्यादा पायी  जाती थी । .

२. आक्रमक पत्नी --  यह प्रजाति भारत सहित पुरे विश्व में बहुत अधिक मात्रा में पायी जाती है.।  ये अपनी आक्रामक शेली, व  तेज प्रहार के लिए जानी जाती है । .समय आने पर ये बेलन,  झाड़ू व् चरण पादुका का उपयोग अधिक करती है.। 

३. झगडालू पत्नी --  यह प्रजाति भी वर्तमान में सभी जगह पायी जाती है. । इन्हें जॊर से बोलना व् झगडा करना अतंत्य पसंद होता है.।  इनका अधिकतर सामना"सास" नामक एक और अतंत्य खतरनाक प्राणी से  होता है  । 

४. खर्चीली पत्नी --  भारत जैसे गरीब देश में भी पत्नियों की ये प्रजाति निरन्तर बढती जा रही है । . इनकी मुख्य आदतों में क्रेडिट कार्ड रखना, बिना विचार किये खर्च करना और बिना जरूरत वस्तुए खरीदना है. ।   इस प्रजाति के साथ "पति" नामक प्राणी को थका हुआ, पीछे पीछे घूमते देखा जा सकता है । 

५. नखराली पत्नी --  इस प्रजाति के प्राणी अधिकतर आयने के सामने देखी जाती है. ।  इनके होठ रक्त के सामान लाल,  नाख़ून बड़े बड़े,  केश सतरंगी और चहरा श्वेत पाउडर से लीपा होता है । . इन्हें भोजन शाला में जाना और काम करना नापसंद होता है. । 



----चेतावनी-----  "पति" नामक प्राणी के लिए इस प्रजाति के प्राणी अतंत्य खतरनाक व् आक्रामक होते है.।  इन्हें साड़ी, गिफ्ट्स,  फ्लावर्स  के द्वारा कुछ समय के लिए नियंत्रित किया जा सकता है. । 

Wednesday 12 June 2013

कौन है "पुरुष" ??? ---- Bitter Truth.

कौन है "पुरुष" ??? 

भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से ही त्याग और समझौता करना सीखता है ।

वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है बहन के लिये ।

वह अपने सपनो का त्याग कर माता-पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर चुनता है।

वह अपनी पुरी पॉकेट मनी गर्ल फ़्रेंड के लिये गिफ़्ट खरीदने में लगाता है ।

वह अपनी पुरी जवानी बीवी-बच्चों के लिये कमाने में लगाता है ।

वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन लेता है और बाकी की ज़िंदगी उस लोन को चुकाने में लगाता है ।

इन सबके बावजुद वह पुरी ज़िंदगी पत्नी, माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है

पुरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं ।

उसकी पुरी ज़िंदगी दुसरो के लिये ही बीतती है ।


बेचारा पुरुष..........


बीबी से मार खाये तो "बुजदिल" ।

बीबी पर हाथ उठाये तो "बेशर्म" ।

बीबी को किसी और के साथ देख कर कुछ कहे तो "शक्की" ।

चुप रहे तो "डरपोक" ।

घर से बाहर रहे तो "आवारा" ।

घर में रहे तो "नाकारा" ।

बच्चों को डांटे तो "ज़ालिम" ।

बच्चों को ना डांटे तो "लापरवाह" ।

बीबी को नौकरी करने से रोके तो "शक्की" ।

बीबी को नौकरी करने दे तो बीबी की "कमाई खाने वाला" |

माँ की माने तो "चम्मचा" ।

बीबी की माने तो "जोरु का गुलाम" ।


पुरी ज़िंदगी समझौता, त्याग और संघर्ष में बिताने के बावजुद वह अपने लिये कुछ नहीं चाहता । इसलिये एक पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें । एक पुरुष बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद, पिता हो सकता है, | जिसका जीवन हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ है।

Tuesday 14 May 2013

Reporter & Me.

Reporter: So how is your married life ? 

Me: First of all, “married life” is an oxymoron.

Reporter: But people say marriages are made in heaven ? 

Me: Only if heaven is full of Chinese people.

Reporter: So yours was an arranged marriage, how was it ?  

Me: Arrange marriage for a man is like Eid for a goat. They treat him like a prince, feed him with great foods, and dress him with bright colors and then......

Reporter: hmm so when did you realize that married life is dangerous ?

Me: I knew it from day one,, that’s why the bride always wears RED.

Reporter: I have heard that arranged marriages last longer that the love ones ? Is it true ?

Me: Love marriages, hahaha, mostly it goes like this: We are made for each other. We are mad for each other. We are maid for each other.

Reporter: If it is that bad then how married people pass their time ?

Me: Watch TV...... Wife watches “Punar-Vivah” and husband wants it for real.

Reporter: So, why you guys don’t do any fun things, like playing games together ?

Me: Yes we do. Me and my wife, we are playing a game called “You to be blamed”, very close game, right now she is leading by 1876 – 1

Reporter: Okay, tell us, what kind of conversations you guys make while you are free ?

Me: She asks a lot of questions, every wife does, and as we start answering their questions, they start questioning our answers..

Reporter: So any tips you wanna share ?

Me: Yep 

(A). Don’t waste your energy trying to make her laugh, she will treat you like a clown anyway.

(B). Never reply to your wife’s “I love you” text with an "OKAY".

(C). Remember, a perfect husband is one who apologies every time his wife makes a mistake.

(D) And yes finally, Take your wife on holidays to different places of the world, this will increase chances of her being lost.

Happy Married Life.

Thursday 10 January 2013

Bitter Truth But.... Just Think.....!!!




On 2 February 1835, in his address to British Parliament, Lord Macaulay said about India as under:-




"I have traveled across the length and breadth of India and I have not seen one person who is a beggar, who is a thief. Such wealth I have seen in this country. Such high moral values, people of such caliber, that I do not think, we would ever conquer this country, unless we break the very backbone  of this nation, which is her spiritual and cultural heritage, and, therefore, I propose that we replace her old and ancient education system, her culture, for if the Indians think that all that is foreign and English is good and greater than their own. They will lose their self esteem , their native culture, and they will become, what we want them, A Truly Dominated Nation".


Are we not in self destruction mode today?.  What we are doing ? What our rulers are doing ? What all the four pillars of Indian Democracy are doing ?


 Bitter Truth..... But... Just Think.......!!!



Power through Wealth and Wealth through Power. Divide & Rule. Dividing our nation and society on the lines of Religions, Castes, Regions, Languages, and Ideologies. Injecting hatred into the minds & hearts of our fellow Indians. Promoting Capitalism and Consumerism in the name of Development. With the help of Television and Advertisement Commercials. Trying to sell Unnecessary Dreams and Illusions. Confusing Common People to seek Happiness in Materialistic Comforts and Luxuries. Vulgar display of Wealth by Rich, Powerful and Famous forces General Public to target their lives towards same but wrong direction. Rich, Famous and Powerful being given Respect & Importance in Society, instead of Wise, Talented and Learned.  . Paralyzing, Disabling and Making People Slave through Vote Politics of Reservation, Quota, Appeasement of certain Communities, and Free Schemes. Promoting Western Culture, Lifestyle, Foods, Clothing, and Festivals whether Country & People are ready to accept & adjust with it or not.  Inclusive Growth is just a Slogan. Economic Gap among Elite Class, Middle Class and Lower Class is increasing with each passing day. Impacts and Ill Effects of blind Promotion & Acceptance of Western Culture are clearly visible in Nation, Economy, and Society in general. Intellectual, Ideological, and Cultural Gap is growing between Elite, Middle and Lower Classes of the same Nation. . 

 
Hence all Conflicts and Clashes.


Are we moving in right direction ? Will we ever learn any lesson from history ? Don't you think that Words of Lord Macaulay are perfect lesson for us today even after 178 years ?


Bitter Truth But.... Just Think.....!!!





1. सत्ता से धन और धन से सत्ता , फूट डालो और शासन करो,  धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा, और विचारधाराओं के आधार पर हमारे राष्ट्र और समाज को विभाजित करने वाली राजनीति , सिर्फ राजनीति और वोट के लिए  साथी भारतीयो  के दिलों व दिमाग में नफरत भरना 

2. विकास के नाम पर पूंजीवाद व उपभोक्तावाद को बढ़ावा 


3, टेलीविजन व विज्ञापनों के सहारे सपने और छलावे बेचने का प्रयास


4. भौतिक सुख सुविधाओं व ऐशोआराम में ख़ुशी तलाश करने के लिए भ्रमित जनता


5. धनवान बलवान व नामी लोगो द्वारा धन बल के भौंडे प्रदर्शन को आम जनता द्वारा अपने लिए लक्ष्य बना लेना


6. समाज में गुणों व गुणवानो की जगह धन बल व नाम और धनवानों बलवानो व नामवानो को महत्त्व व सम्मान

 

7. वोट बटोरने की राजनीति के तहत आरक्षण, समुदाय विशेष का तुस्टीकरण , विभिन्न मुफ्त योजनाओं द्वारा जनता को पंगु व गुलाम बनाने का प्रयास


8. पाश्चात्य संस्कृति खान पान रहन सहन पहनावों व त्योंहारो को बढ़ावा , चाहे देश समाज व लोग इसके लिए तैयार हो या फिर ना हो


9. समावेशी विकास सिर्फ एक नारा , उच्च वर्ग मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग के बीच दिनोदिन बढ़ती आर्थिक खाई


10. पाश्चात्य संस्कृति के अन्धानुकरण का कुप्रभाव , उच्च माध्यम व निम्न वर्गों के बीच बढ़ती बोद्धिक वैचारिक व सांस्कृतिक खाई



कड़वा सच ...........सोचिये ज़रा .....!!! 

Jai Bhaarat Desh.